सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में मंसूर अली पार्क में महिलाओं का धरना लगातार 53वें दिन जारी रहा। धरने में शामिल लोगों ने नोटिए देने और एफआईआर लिखाने का तीव्र शब्दों में विरोध किया। साथ ही मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की।
जीशान रहमानी का कहना था कि प्रदर्शनकारियों को 144 का लगातार नोटिस दिया जा रहा है। बुधवार को कई लोगों को 107-16 के तहत नोटिस मिला। जबकि, 53 दिनों से चल रहे धरना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई। वक्ताओं का कहना था कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा और यह हमारा मौलिक अधिकार है।
सीएए के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाओं ने नोटिस और एफआईआर पर जताई नाराजगी