आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या और दंगे के मामले में फरार आप निगम पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। इस याचिका पर कल अदालत में सुनवाई हुई जिसके बाद इसे गुरुवार (5 मार्च) तक के लिए टाल दिया गया। अब ताहिर हुसैन को अग्रिम जमानत मिलती है या नहीं इसका फैसला आज आ सकता है।
इस बीच पता चला है कि ताहिर हुसैन 24 व 25 फरवरी की रात अपने घर में सुरक्षित था। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उपद्रवियों ने ताहिर हुसैन को घेर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ताहिर हुसैन अपने घर में ठीक था।
हालांकि पुलिस ने उस समय ताहिर हुसैन के घर के भीतर और छत पर जाकर नहीं देखा कि वहां उसने मौत के सामान का जखीरा जमा कर रखा था। 25 फरवरी को ताहिर हुसैन फरार हो गया। दिल्ली पुलिस की कई यूनिटें उसे तलाश कर रही है, लेकिन अब तक वह हाथ नहीं आया है।
ताहिर हुसैन का 8 दिन बाद भी कुछ पता नहीं लगा है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी, स्पेशल सेल की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और यूपी में ताहिर हुसैन की तलाश कर रही हैं।