बंधक बनाकर पीटा 7वीं का छात्र, प्रिंसिपल समेत 5 पर केस

कविनगर क्षेत्र में मोबाइल चोरी का आरोप लगा 7वीं के छात्र को मां के सामने ही बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के पिता की तहरीर पर कविनगर पुलिस ने विद्या ज्योति स्कूल लालकुआं के प्रिंसिपल, उनकी पत्नी व बेटे समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी पप्पू चौधरी के मुताबिक उनका 11 वर्षीय बेटा देव चौधरी कृष्णा विहार लालकुआं स्थित विद्या ज्योति स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। बुधवार को बेटा रोजाना की तरह स्कूल गया था। छुट्टी के बाद पत्नी चंचल उसे स्कूल से लेने गई। आरोप है कि स्कूल से आते वक्त प्रिंसिपल सतेंद्र त्यागी व उनके बेटे विक्रांत त्यागी ने रोक लिया और बेटे पर अपने जानकार लवकुश और गोपाल का मोबाइल चुराने का आरोप लगाया। दोनों ने कहा कि वह मोबाइल के संबंध में देव से पूछताछ करेंगे, लिहाजा दो घंटे बाद लेने आना।